हालात

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, शुरू हुई झमाझम बारिश, जानें आपके राज्य में कब तक मॉनसून के पहुंचने का है अनुमान

मॉनसून समय से पहले ही 16 मई को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। समय से तीन दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है। जबकि इसकी शुरुआत की सामान्य तौर पर 1 जून से होती है। मॉनसून की दस्तक के साथ ही मौसम विभाग ने आज से 1 जून के बीच केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Published: undefined

वहीं, लक्षद्वीप में 30 मई को भारी बारिश की संभावना जातई गई है। मॉनसून समय से पहले ही 16 मई को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव के चलते इस बार मॉनसून समय से पहले ही केरल पहुंच जाएगा और ऐसा ही हुआ है।

Published: undefined

जानें किस राज्य में कब मॉनसून के पहुंचने का है अनुमान:

-5 जून को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम

-10 से 15 जून के बीच बिहार और झारखंड में मॉनसून पहुंचने की संभावना

-10 जून पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र

-15 जून को छत्तीसगढ़

-20 जून गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड

-25 जून राजस्थान, हिमाचल

-30 जून हरियाणा, पंजाब

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined