हालात

MP: मंदसौर में जीबीएस संक्रमण के 4 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने कहा कि मुल्तानपुरा में जीबीएस के कुछ मामले सामने आए हैं लेकिन अभी इनकी संख्या कम है। कुल सात ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रतीकात्कम तस्वीर
प्रतीकात्कम तस्वीर 

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांव मुल्तानपुरा में चार मरीजों में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने कहा, "मुल्तानपुरा में जीबीएस के कुछ मामले सामने आए हैं लेकिन अभी इनकी संख्या कम है। कुल सात ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि जीबीएस की पुष्टि होने के बाद मुल्तानपुरा में जांच और सर्वे दल तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर यह पता लगा रहा कि कहीं और कोई तो इस संक्रमण से ग्रसित नहीं है।

जीबीएस एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली तंत्रिकाओं पर हमला करती है, जिससे मांसपेशियों में कमज़ोरी और कभी-कभी पक्षाघात हो जाता है। जीबीएस के लक्षणों की शुरुआती पहचान और समय पर उपचार ठीक होने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Published: undefined

गर्ग ने बताया कि ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि जीबीएस पीड़ित कुछ मरीज मंदसौर से बाहर अहमदाबाद और इंदौर में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कैसे संक्रमित हुए।

जिला अस्पताल और सर्वे के इंचार्ज डॉ शुभम सिलावट ने बताया कि जीबीएस से संक्रमित व्यक्ति में दस्त, बुखार, मांसपेशियों में कमजोरी और झनझनाहट होने जैसे शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत करेंगे, SIR के खिलाफ तेज होगा अभियान

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी के घर पर 'इंडिया' गठबंधन' की बैठक, उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार और SIR सहित इन मुद्दों पर चर्चा

  • ,
  • इंडिया गठबंधन की बैठक में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर चर्चा, राहुल गांधी ने साथी नेताओं को दी धोखाधड़ी पर प्रेजेंटेशन

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप की नीतियों ने अमेरिका-भारत के रिश्ते में बढ़ाया तनाव और सेना प्रमुख बनेंगे राष्ट्रपति?

  • ,
  • चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ शुक्रवार को बेंगलुरू में कांग्रेस की बड़ी रैली, खड़गे और राहुल गांधी भी होंगे शामिल