हालात

अयोध्या में दलित लड़की के साथ बर्बरता पर रो पड़े सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- न्याय नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा

अयोध्या में लापता 22 वर्षीय दलित युवती का निर्वस्त्र शव आज गांव के पास खेत में मिला। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। युवती के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।

अयोध्या में दलित लड़की के साथ बर्बरता पर रो पड़े सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- न्याय नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा
अयोध्या में दलित लड़की के साथ बर्बरता पर रो पड़े सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- न्याय नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा फोटोः सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तीन दिन से लापता एक दलित लड़की का शव आज क्षत-विक्षत अवस्था में एक खेत में मिला है। लड़की का शव मिलने और उसके साथ बर्बरता की घटना पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हो गए। प्रेस के सामने ही अवधेश प्रसाद बुरी तरह रोने लगे। रोते-रोते रुंधे गले से ही उन्होंने कहा, "मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं।"

Published: undefined

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी दलित लड़की के साथ बर्बरता पर दुख जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और दोषियों के खिलाफ कदम नहीं उठाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राहुल ने कहा कि बीजेपी राज में खासकर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें।

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता बेहद शर्मनाक, बहुजन विरोधी है बीजेपी सरकारः राहुल गांधी

Published: undefined

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित युवती के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई, उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए। ऐसी क्रूर घटनाएं समूची मानवता को शर्मसार करती हैं। युवती तीन दिन से गायब थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यूपी सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है। मेरी मांग है कि अत्याचार करने वाले दोषियों के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।’’

Published: undefined

अयोध्या में लापता 22 वर्षीय दलित युवती का निर्वस्त्र शव उसके गांव के पास नहर में मिला। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। युवती के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अधिकारियों ने सक्रियता से उसकी तलाश नहीं की।

Published: undefined

परिवार के मुताबिक, युवती गुरुवार रात से लापता थी। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने खोजबीन शुरू की और शनिवार सुबह उसके जीजा को गांव से 500 मीटर दूर एक छोटी नहर में उसका शव मिला। परिजनों के अनुसार, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं। उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया। अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined