सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर धरने पर बैठे।
Published: undefined
उमंग सिंघार ने कहा, "हां, 15 विधायक मेरे साथ हैं। हमने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हमने विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।"
राज्य के आदिवासी मामलों के मंत्री विजय शाह ने इसी हफ्ते की शुरुआत में इंदौर जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुरैशी का नाम लिए बिना कथित विवादित टिप्पणी की थी।
Published: undefined
टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, "तीन दिन हो गए हैं और विजय शाह को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। हम उनका इस्तीफा चाहते हैं और इसलिए हम सड़कों पर उतरे हैं।"
Published: undefined
विपक्षी दल ने उच्चतम न्यायालय में विजय शाह की याचिका पर सुनवाई से पहले धरना दिया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मंत्री शाह को फटकार लगाई।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का विवरण नई दिल्ली में नियमित पत्रकार वार्ताओं में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर साझा करती थीं। इन पत्रकार वार्ताओं में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल होते थे।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों का बहन बताया था। विजय शाह ने इंदौर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया था।
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा था, ‘‘जिन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं कटे-पिटे लोगों की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कराई।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined