हालात

सावधान मुंबई! आज भी भारी बारिश का अलर्ट, कल महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंस गए थे हजार से ज्यादा यात्री

शनिवार को भारी बारिश के दौरान मुंबई और ठाणे में भयावह तस्वीरें सामने आई थीं। ठाणे के बदलापुर के पास भारी बारिश के बाद रेलवे का ट्रैक पानी में डूब गया था। इलाके से गुजर रही महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी। ट्रेन में 1 हजार से ज्यादा यात्री फंस गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी आज भी मुंबई और उसके आसपास के इलाको में भारी बारिश हो सकती है। शनिवार को भी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई थी। सड़कों पर सैलाब जैसा नजारा था। मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद बीएमसी ने लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं। बीएमसी का कहना है कि बारिश के मद्देनजर उसने पूरी तैयारी कर ली है। हर चुनौती से निपटने के लिए वह तैयार है। मुंबई और उसके आसपास के इलाको में आपदा प्रबंधन सेल को अलर्ट पर रखा गया है। बीएमसी ने वार्ड के अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में दौरा करने के लिए कहा है।

Published: 28 Jul 2019, 10:19 AM IST

शनिवार को भारी बारिश के दौरान मुंबई और ठाणे में भयावह तस्वीरें सामने आई थीं। ठाणे के बदलापुर के पास भारी बारिश के बाद रेलवे का ट्रैक पानी में डूब गया था। इलाके से गुजर रही महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी। ट्रेन में 1 हजार से ज्यादा यात्री फंस गए थे। यत्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, सेना, नौसेना, वायुसेना और रेलवे की टीमों ने करीब 17 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। तब जाकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकाला जा सका था। इसके बाद यात्रियों को विशेष ट्रेन से रवाना किया गया था।

Published: 28 Jul 2019, 10:19 AM IST

भारी बारिश के बाद ठाणे में चरों-तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। भारी बारिश के बाद 120 से ज्यादा लोग अलग-अलग इलाकों में फंस गए थे, जिसके बाद वायुसेना ने लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया था।

Published: 28 Jul 2019, 10:19 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Jul 2019, 10:19 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ