मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से गोवा के मडगांव जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई और पनवेल की जगह कल्याण पहुंच गई। बाद में ट्रेन को वापस दीवा लाया गया, जहां से वह सही मार्ग पर रवाना हुई। इसकी वजह से ट्रेन को गोवा की यात्रा में 90 मिनट की देरी हुई।
Published: undefined
इस घटना के कारण मध्य रेलवे पर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह घटना दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में गड़बड़ी के कारण हुई। दिवा जंक्शन से कोंकण की ओर जाने वाली ट्रेनें नियमित मार्ग पर पनवेल स्टेशन जाती हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस कोंकण जाने के लिए दिवा-पनवेल रेलवे मार्ग पर पनवेल स्टेशन की ओर बढ़ने के बजाय सुबह छह बजकर 10 मिनट पर कल्याण की ओर मुड़ गयी।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई, जिसके बाद वह कल्याण स्टेशन पहुंची और दिवा जंक्शन पर वापस लौटी, जिसके बाद उसने दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव के लिए अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू की। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से पौने 7 बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया, उसके बाद वह कल्याण की ओर रवाना हुई। उन्होंने बताया, “ट्रेन पांचवीं लाइन से होते हुए लगभग 7 बजकर 4 मिनट पर कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंची। इसे 7 बजकर 13 मिनट पर छठी लाइन से होते हुए दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया।”
Published: undefined
जून 2023 में शुरू की गई सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और उसी दिन दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर गोवा के मडगांव पहुंचती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई उपनगरीय स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली पर ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined