हालात

जल्द आ सकता है नाक से दिया जाने वाला कोरोना टीका, भारत बायोटेक को दूसरे व तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली

इंट्रानजल टीके का पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल 18 से 60 वर्ष के आयु समूहों में पूरा किया जा चुका है। कंपनी के अनुसार परीक्षण में स्वस्थ स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें दी गई वैक्सीन की खुराक को अच्छी तरह से सहन किया गया और कोई गंभीर प्रतिकूल घटना सामने नहीं आई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश और दुनिया को हिलाकर रख देने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का स्वदेशी टीका विकसित करने वाली भारत बायोटेक जल्द ही नाक से दिया जाने वाला कोरोना का टीका ला सकती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित पहले नाक से दिए जाने वाले टीके ( इंट्रानेजल वैक्सीन) को नियामक से दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। इस टीके के विकास में बायोटेक्नोलॉजी विभाग और उसके सार्वजनिक उपक्रम बायोटेक्नोलॉजी उद्योग शोध सहायता परिषद (बीआईआरएसी) ने भी सहयोग किया है।

Published: undefined

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "भारत बायोटेक की इंट्रानजल वैक्सीन नाक में डालने वाली पहली वैक्सीन है, जिसे चरण दो और तीन के परीक्षणों के लिए नियामक अनुमोदन प्राप्त हुआ है। यह भारत में मानव नैदानिक परीक्षणों से गुजरने वाला अपनी तरह का पहला कोविड-19 टीका है। बीबीवी 154 एक इंट्रानजल प्रतिकृति-कमी वाला चिंपांजी एडेनोवायरस सार्स-कोव-2 वेक्टरेड वैक्सीन है। बीबीआईएल के पास अमेरिका के सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से लाइसेंस प्राप्त तकनीक है।"

Published: undefined

इंट्रानजल टीके का चरण 1 का नैदानिक परीक्षण 18 से 60 वर्ष के आयु समूहों में पूरा किया जा चुका है। कंपनी की रिपोर्ट है कि पहले चरण के परीक्षण में स्वस्थ स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें दी गई वैक्सीन की खुराक को अच्छी तरह से सहन किया गया है, और कोई गंभीर प्रतिकूल घटना की सूचना नहीं मिली है। पहले, वैक्सीन को प्री-क्लिनिकल टॉक्सिसिटी स्टडीज में सुरक्षित, इम्युनोजेनिक और अच्छी तरह से सहन करने योग्य पाया गया था। वैक्सीन जानवरों पर किए गए अध्ययन में उच्च स्तर के न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी को प्राप्त करने में सक्षम थी।

Published: undefined

जैव प्रौद्योगिकी सचिव और बीआईआरएसी की अध्यक्ष डॉ. रेणु स्वरूप ने कहा, "विभाग, मिशन कोविड सुरक्षा के माध्यम से, सुरक्षित और प्रभावकारी कोविड-19 टीकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भारत बायोटेक की बीबीवी 154 कोविड वैक्सीन देश में विकसित की जा रही पहली इंट्रानजल वैक्सीन है। देश नैदानिक परीक्षणों में प्रवेश कर रहा है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ