बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई। इस चुनाव में जेडीयू और बीजेपी में से कोई बड़ा भाई नहीं होगा, बल्कि दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
Published: undefined
दिल्ली और पटना में सीट बंटवारे को लेकर कई बैठकों का दौर चला, इसके बाद सीट शेयरिंग पर मुहर लगी। एनडीए सीट शेयरिंग के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जबकि सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और आरएलएम और हम को 6-6 सीटें मिली हैं।
Published: undefined
बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। जदयू 101, बीजेपी 101, एलजेपी (रामविलास) 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छह।" इसके अलावा चिराग पासवान, संजय कुमार झा और विनोद तावड़े आदि नेताओं ने एक ही जैसे टेक्स्ट का ट्वीट किया है।
Published: undefined
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।
Published: undefined