देश के नए मुख्य चनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो गई है। कानून मंत्रालय ने सोमवार देर रात एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त और हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।
ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले सीईसी बन गए हैं। वह राजीव कुमार की जगह लेंगे, जो 18 फरवरी को इस पद से रिटायर हो गए। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की बैठक के कुछी ही घंटों बाद यह नियुक्ति की गई। ज्ञानेश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक चलेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद ही ज्ञानेश कुमार अपने पद से रिटायर होंगे।
Published: undefined
ज्ञानेश कुमार अयोध्या राम मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं, जिसके चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्रा हैं। उन्हें केंद्र सरकार ने श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था। वह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान श्रीराम की बाल स्वरूप वाली मूर्ति के चयन के निर्णायक मंडल में भी शामिल रहे।
Published: undefined
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं। उनका जन्म 27, जनवरी 1964 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज और लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज से अपनी शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद आईआईटी कानपुर से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक, आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन और और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एनवायरमेंटल इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। वह केरल में एर्नाकुलम के असिस्टेंट कलेक्टर, अडूर के डिप्टी-कलेक्टर, केरल राज्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक, कोचीन नगर निगम के म्युनिसिपल कमिश्नर रह चुके हैं। साथ ही अन्स कई पदों पर वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
भारत सरकार में उनके पास रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में उन्होंने काम किया। 31 जनवरी, 2024 को भारत सरकार के सहकारिता सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए और 14 मार्च, 2024 को भारत निर्वाचन आयोग में उनकी बतौर चुनाव आयुक्त नियुक्ति हुई।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की असहमति को अनदेखा कर सरकार ने ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined