हालात

योगी सरकार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, राजभर को पंचायती राज और अल्पसंख्यक का जिम्मा

एक हफ्ते पहले 5 मार्च को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमें ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा और अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है।

योगी सरकार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, राजभर को पंचायती राज और अल्पसंख्यक का जिम्मा
योगी सरकार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, राजभर को पंचायती राज और अल्पसंख्यक का जिम्मा फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के बाद मंगलवार को नए शपथ लेने वाले मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है।

Published: undefined

वहीं, योगी मंत्रिमंडल में शामिल बीजेपी के दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्री बनाया गया है।आरएलडी कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय मिला है। सुनील कुमार शर्मा को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है।

Published: undefined

वहीं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यहां बता दें कि 5 मार्च को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमें ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा और अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined