
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद आज नई सरकार का गठन हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर राज्य की नई कैबिनेट के 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया।
Published: undefined
नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी और उनके बाद विजय कुमार सिन्हा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। पिछली सरकार में दोनों नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। सम्राट चौधरी हाल ही में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए थे।
Published: undefined
नई कैबिनेट में जेडीयू, बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के कई महत्वपूर्ण चेहरों को मंत्री बनाया गया है। समारोह के दौरान विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, डॉक्टर दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
Published: undefined
सम्राट चौधरी
विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार चौधरी
विजेंद्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
डॉ. दिलीप जायसवाल
अशोक चौधरी
लेसी सिंह
मदन सहनी
नितिन नवीन
राम कृपाल यादव
संतोष कुमार सुमन
सुनील कुमार
मो. जमा खान
संजय सिंह टाइगर
अरुण शंकर प्रसाद
सुरेंद्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निषाद
लखेंद्र कुमार रोशन
श्रेयसी सिंह
डॉ. प्रमोद कुमार
संजय कुमार
संजय कुमार सिंह
दीपक प्रकाश
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined