हालात

बिहार चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, इस दिन तक नाम वापस ले सकते हैं उम्मीदवार

दूसरे चरण में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिलों में मतदान कराया जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इसके साथ ही 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र 20 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी, जबकि 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा।

Published: undefined

चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। नामांकन परिसर के भीतर भीड़ की अनुमति नहीं होगी। एक उम्मीदवार के साथ अधिकतम तीन वाहन और प्रस्तावक सहित केवल पांच लोग ही भीतर जा सकेंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

बीजेपी आज अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर सकती है। खबरों के मुताबिक, पार्टी ने सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा पूरी कर ली है और सूची सोमवार दोपहर तक जारी की जा सकती है। मतदाताओं की निगाहें अब इस सूची पर टिकी हैं कि किन चेहरों को मौका मिलेगा।

Published: undefined

बिहार में दो चरणों में होने हैं चुनाव

बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार कुल 243 सीटों के लिए करीब 7 करोड़ 82 लाख मतदाता मतदान करेंगे। दूसरे चरण में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिलों में मतदान कराया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined