मोदी सरकार के विवादत कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा, जिससे सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। आंदोलन को खत्म कराने के लिए लगातार केंद्र की तरफ से किसानों को फिर से बातचीत के लिए बुलाने की कोशिशें जारी हैं। लेकिन इसी के साथ आंदोलन को बदनाम करने की कोशिशें भी उसी गति से जारी हैं। अब इसमें नया नाम जुड़ गया है मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल का।
Published: undefined
सोमवार को पटेल ने विवादित बयान देते हुए दावा किया कि "आंदोलनकारी दलाल, देशद्रोही संगठन हैं।" उज्जैन में संवाददाताओं से बात करते हुए पटेल ने कहा कि, "आंदोलन करने वाले किसान संगठन दलाल, देशद्रोही, विदेशी शक्तियों के इशारों पर पलने वाले हैं। अचानक पांच सौ संगठन सांप, बिच्छू, नेवले की तरह पनप गए हैं। ये सभी देशद्रोही हैं।"
Published: undefined
कमल पटेल ने आगे कहा, "आने वाले दिनों में कई राजनीतिक दल, जनता और किसानों के बीच जाने लायक नहीं रहेंगे, इनका राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा। जब बाढ़ आती है और पानी बहुत ज्यादा हो जाता है, तो सांप, बिच्छू, गोयरा, नेवला एक पेड़ पर चढ़ने लगते हैं और जान बचाने के लिए एक साथ एकत्रित होने लगते हैं। इसी प्रकार देश भर में पीएम मोदी की विकास की बाढ़ आई हुई है, सारा विपक्ष उसमें बह रहा है। सब एकत्रित हो गए हैं और विरोध कर रहे हैं, साथ ही देश को गुमराह कर रहे हैं।"
Published: undefined
कृषि मंत्री ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि इस कानून के बारे में जागरूकता लाएंगे, जन जागरण अभियान के माध्यम से किसानों को बताएंगे कि किस प्रकार पांच सौ किसान संगठन कुकुरमत्ते की तरह उठ खड़े हुए हैं। वास्तव में ये किसान संगठन नहीं हैं, ये दलालों के संगठन हैं, ये देशद्रोहियों के संगठन हैं, ये संगठन उन विदेशी शक्तियों के पैसों पर पल रहे हैं, जो देश को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं।"
Published: undefined
गौरतलब है कि कमल पटेल का बयान ऐसे समय आया है जब केंद्र की मोदी सरकार के कई मंत्री, जिनमें कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा में बीजेपी के सहयोगी जेजेपी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लगातार फिर से वार्ता शुरू करने की अपील कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने तो सोमवार को दावा किया कि जल्द ही फिर से वार्ता शुरू होगी और मुद्दे का समाधान निकलेगा। लेकिन ऐसे में कमल पटेल जैसे बीजेपी नेताओं का बयान बीजेपी की नीयत पर सवाल खड़े करता है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined