हालात

ओडिशाः राउरकेला में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बस्ती में घुसी बोगियां, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं

यह दुर्घटना राउरकेला के मालगोदाम में रेलवे पार्सल यार्ड के पास हुई। जानकारी के अनुसार, वॉकी-टॉकी पर संचार विफलता के कारण मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना से बसंती कॉलोनी और मालगोदाम क्षेत्र में यातायात बाधित हुआ है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

ओडिशा के राउरकेला में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बस्ती में घुसी बोगियां, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं
ओडिशा के राउरकेला में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बस्ती में घुसी बोगियां, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं फोटोः IANS

आज देश में एक और रेल हादसा हो गया। बुधवार को ओडिशा के राउरकेला में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसकी बोगियां पास में मौजूद बस्ती में जा घुसी। इस हादसे में ट्रैक के पास मौजूद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। राहत की बात है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Published: undefined

दरअसल, यह दुर्घटना राउरकेला के मालगोदाम में रेलवे पार्सल यार्ड के पास हुई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और पास की बस्ती में जा घुसे, जिससे रेलवे ट्रैक के पास मौजूद कई वाहन और रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Published: undefined

जानकारी के अनुसार, वॉकी-टॉकी पर संचार विफलता के कारण मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से बसंती कॉलोनी और मालगोदाम क्षेत्र में यातायात बाधित हुआ है। वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंचे बंडामुंडा रेलवे एरिया मैनेजर (एआरएम) ने हालात का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए।

Published: undefined

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे के करीब यह हादसा घटित हुआ। मैंने देखा कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर अचानक बस्ती की तरफ घुस आए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में माल का काफी नुकसान हुआ और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Published: undefined

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह के समय मैं दुकान खोल रहा था, तभी देखा कि एक मालगाड़ी बस्ती की तरफ तेजी से आ रही है। इस दौरान मालगाड़ी की बोगी की चपेट में कई वाहन आ गए और इसके बाद उसकी स्पीड भी कम हो गई। इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल रेलवे अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल को खाली करने और यातायात को बहाल करने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined