हालात

ओडिशा: राउरकेला में IED विस्फोट की चपेट में आने से एक जवान शहीद, CRPF ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले, ओडिशा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सली संगठन के केंद्रीय समिति का सदस्य सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ओडिशा के राउरकेला में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन में तैनात सत्यवान कुमार सिंह के रूप में हुई है।

 जानकारी के अनुसार, शनिवार को राउरकेला के सारंडा वन क्षेत्र में सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान के तहत तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान सीआरपीएफ का एक जवान आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत राउरकेला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

Published: undefined

शहीद जवान सत्यवान कुमार सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत था। यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बल सारंडा के घने जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे।

 सीआरपीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जवान को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "राउरकेला (ओडिशा) के लांगलकाटा क्षेत्र में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 14 जून को हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 134 बटालियन के बहादुर सहायक उप निरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी। अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को सीआरपीएफ नमन करती है। हम अपने वीर के परिवार के साथ सदैव खड़े हैं।"

 फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Published: undefined

 इससे पहले, ओडिशा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सली संगठन के केंद्रीय समिति का सदस्य सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था।

 वह तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एक वांछित माओवादी था और अधिकारियों ने उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था।

 उसकी मौत की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने बताया था कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के घने जंगलों में माओवादियों के खिलाफ चल रही भीषण लड़ाई में उसकी मौत हो गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined