राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पहली सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बुधवार को कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
Published: undefined
विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान मंगलवार की तुलना में लगभग दो डिग्री सेल्सियस कम रहा, सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि बुधवार दोपहर हवा की गति बढ़कर 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे होने का अनुमान है और शाम तक यह धीरे-धीरे घटकर आठ किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार शाम और रात के दौरान धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट और केंद्र के समीर ऐप पर वायु गुणवत्ता डेटा उपलब्ध नहीं था।
Published: undefined
नए साल के पहले दिन दिल्ली के लोगों ने जबरदस्त ठंड महसूस की। शीत लहर के चलते बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनें और खुद को पूरी तरह से ढक लें।
वहीं मंगलवार को भी ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, 4 जनवरी के बाद ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है। इसलिए सर्दी के इस मौसम में सतर्क रहना और ठंड से बचाव करना बेहद जरूरी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined