हालात

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया, अब तक 7 गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने 4 मई को हुए जघन्य अपराध के सिलसिले में एक किशोर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दो महिलाओं को नग्न कर सड़क पर परेड कराने के मामले में देश को हिलाकर रख दिया था।

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया।
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया। फोटोः सोशल मीडिया

मणिपुर पुलिस ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने और उनके कथित यौन उत्पीड़न के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो हाल ही में ऑनलाइन सामने आने के बाद से अब तक पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि 7वें आरोपी को थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले पुलिस ने 4 मई को हुए जघन्य अपराध के सिलसिले में एक किशोर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस बीच, गुस्साई भीड़ ने पहले थौबल के वांगजिंग इलाके में फरार संदिग्ध 20 वर्षीय एल. कबीचंद्र और थौबल के येरीपोक गांव में मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास सिंह के घरों में आग लगा दी।

Published: undefined

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था

मणिपुर से कुछ दिन पहले शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया था। यह वीडियो 4 मई का था। इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाते देखे गए। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा था।

मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए 'आदिवासी एकता मार्च' के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, जांच रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

  • ,
  • प्लेन क्रैशः AAIB ने पायलट की भूमिका बताने वाली खबरों को किया खारिज, अंतिम रिपोर्ट तक प्रतीक्षा करने की अपील की

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच