हालात

गुरुग्राम: बिल्डिंग गिराने के दौरान बड़ा हादसा, मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, मौके पर SDRF की टीम

गुरुग्राम में बिल्डिंग हादसे में एक मजदूर की मौत की खबर सामने आई है, जबकि दो मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एक मजदूर को बाहर निकाल दिया गया है।

गुरुग्राम में हुए हादसे की तस्वीर
गुरुग्राम में हुए हादसे की तस्वीर 

हरियाणा के गुरुग्राम में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक पुरानी इमारत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मलबे में अभी भी एक मजदूर के दबे होने की आशंका है। फिलहाल दो मजदूर को बाहर निकाल दिया गया है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि मजदूर इमारत को गिराने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। घटना गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन की है, यहां प्लॉट संख्या 257 की इमारत गिरी है। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं मौके पर SDRF की टीम भी पहुंच गई है।

Published: undefined

डीसी निशांत यादव ने बताया कि मलबे में कुल 4 लोग फंसे हुए थे। जबकि 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है, वहीं एक शव भी निकाल लिया गया है। एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined