जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ राजौरी जिले के दसाल गुरजन के वन क्षेत्र में हुई।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि 1 और 2 जून की दरमियानी रात को मुठभेड़ हुई थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना संयुक्त अभियान में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक और भी आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिसको देखते हुए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
Published: undefined
आपको बता दें, राजौरी में आतंकियों की कायराना हरकत में पांच जवान शहीद हो गए थे। यह हमला मई महीने की शुरूआत में किया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए थे। यह हमला उस वक्त किया गया था जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत दौरे पर आए हुए थे। उस वक्त राजौरी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined