हालात

पाकिस्तान ने फिर किया एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन, इस साल अब तक 2733 बार कर चुका हिमाकत

पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। अब तक पाक सेना 2,711 बार नापाक हरकत को अंजाम दे चुकी है, जिनमें 21 आम नागरिक मारे गए हैं और 94 घायल हुए हैं। सेना के कई जवानों के भी घायल होने की खबर है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार से अचानक जिले के दो सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी। सीमा पार की इस नापाक हरकत पर भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया है। सेना पूरी तरह मुस्तैद है।

Published: undefined

आज की घटना के बारे में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, "आज सुबह करीब 10 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के डेगवार और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।"

Published: undefined

इससे पहले सोमवार रात को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। रात 10 बजे अचानक सीमा पार से मेंढर सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद थोड़ी ही देर में सीमा पार से गोलीबारी बंद हो गई।

Published: undefined

गौरतलब है कि पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस साल अब तक पाक सेना ने 2,711 बार नापाक हरकत को अंजाम दे चुकी है, जिनमें 21 भारतीय नागरिक मारे गए हैं और 94 घायल हो चुके हैं। कई जवानों के भी पाक गोलाबारी में घायल होने की खबरें हैं।

Published: undefined

पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के इन संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायोग को मंत्रालय में तलब कर अपना विरोध जताया था। हालांकि उसके बावजूद पाक की नापाक हरकतों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और संघर्ष विराम उल्लंघन लगातार जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ