हालात

LoC पर बढ़ा तनाव! रातभर पाकिस्तान ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम आतंकी हमले के बीच एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से रातभर गोलीबारी होती रही, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया।

 फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image  

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बृहस्पतिवार रात की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

Published: undefined

पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी किए जाने की घटनाएं हुईं।’’

उसने कहा, ‘‘गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।’’

इस संबंध में अभी विस्तार से जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined