हालात

पाकिस्तान कमजोर और नामसझ मुल्क, भारत को सतर्क रहना होगा : राशिद अल्वी

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो स्थिति दिखाई दे रही है, ऐसा लगता है कि अब इसने जंग का रूप ले लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत पर हमला करने की पाकिस्तान की नापाक कोशिश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान एक कमजोर और नामसझ मुल्क है। वह अपने दम पर भारत से मुकाबला नहीं कर सकता है। यकीनन उसे किसी का सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन, हमारे पास यह सही मौका है कि हम पाकिस्तान को सबक सिखाए।

शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि जो स्थिति दिखाई दे रही है, ऐसा लगता है कि अब इसने जंग का रूप ले लिया है। पाकिस्तान बार बार गलतियां कर रहा है और उसी ने पहले हमारे ऊपर हमला किया, हमारी मजबूरी थी कि हम उसका जवाब देते। अब जरूरी है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। पाकिस्तान हमारे यहां ड्रोन से हमला करेगा तो जवाब तो मिलेगा। हमारे पास मौका है कि हम पाकिस्तान को सबक सिखाए।

Published: undefined

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि शांति बहुत जरूरी है। उन्होंने जो कहा वो बिल्कुल सही है, शांति से बढ़कर कुछ नहीं है। इसलिए भारत ने हमेशा शांति, सद्भाव और सुरक्षा में विश्वास किया है। हालांकि, किसी भी देश का हमारी सीमाओं में घुसपैठ करना, आतंकी वारदातों को अंजाम देना स्वीकार्य नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हमने आतंकवादियों को पनाह देने वाले ठिकानों को तबाह किया। पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी हो गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो पाकिस्तान ने शुरू किया। अब ये युद्ध कितना आगे तक जाएगा और इसके क्या परिणाम होंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा।"

पाकिस्तान को चीन-तुर्किये के सपोर्ट पर कांग्रेस नेता ने कहा कि निश्चित तौर पर पाकिस्तान के साथ कोई न कोई ताकत है। हमें लगता है कि चीन और तुर्किये जैसे देशों का उसे समर्थन प्राप्त है। पाकिस्तान जिन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है उसमें से ज़्यादातर ड्रोन तुर्किये के हैं।

Published: undefined

दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध पर कांग्रेस नेता ने कहा कि युद्ध शुरु होता है तो भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि, पाकिस्तान कमजोर मुल्क और नामसझ है। वह कुछ भी कर सकता है। पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि वह परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा। अगर ऐसा करता है तो हम भी अपने परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर जवाब देंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined