हालात

धारा 370 हटाने के फैसले बाद पाकिस्तान में हलचल, पाक राष्ट्रपति ने संसद का संयुक्त सत्र बुलाया

भारत द्वारा सोमवार को जम्मू और कश्मीर राज्य के दर्जे को बदले जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। सभी दलों के प्रमुखों को इसमें भाग लेने को कहा गया है। सत्र को सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत द्वारा सोमवार को जम्मू और कश्मीर राज्य के दर्जे को बदले जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है। सभी दलों के प्रमुखों को इसमें भाग लेने को कहा गया है। सत्र को सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

Published: undefined

पाकिस्तान थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल मुजाहिद अनवर खान, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी और संयुक्त कर्मचारी समिति के अध्यक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात विशेष संसद सत्र में उपस्थित रहेंगे।

Published: undefined

दुनिया समाचार के अनुसार, भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद की स्थिति पर संयुक्त सत्र में विश्लेषण किया जाएगा। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त (सोमवार) को राज्यसभा में दो अहम संकल्प पेश किए। इस संकल्प में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने का संकल्प शामिल है। जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा। इस प्रदेश की अपनी विधायिका होगी। जबकि लद्दाख अब जम्मू-कश्मीर से अलग एक केंद्र शासित प्रदेश होगा। लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined