हालात

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत, अरनिया सेक्टर में ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश, BSF जवानों ने खदेड़ा

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीएसएफ ने इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए हथियार भी बरामद किए हैं

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

जम्मू के आरएस पुरा उपमंडल के अरनिया सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई के बाद वह वापस चला गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। बीएसएफ ने कहा, गुरुवार तड़के करीब 4:15 बजे अरनिया इलाके में ड्रोन होने की आशंका के साथ एक चमचमाती रोशनी देखी गई, जिसके चलते बीएसएफ के जवान अलर्ट हो गए और गोलीबारी शुरू कर उसे खदेड़ दिया। वह करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर था।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीएसएफ ने इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए हथियार भी बरामद किए हैं और सीमा पार आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम किया है।

7 और 14 मई को भी भारत की ओर आ रहे पाकिस्तान ड्रोन पर बीएसएफ ने गोलीबारी की और उन्हें खदेड़ दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined