हालात

परभणी हिंसा: पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया, शांति बनाए रखने के लिए फोर्स की तैनाती, पेट्रोलिंग जारी

इलाके में शांति बनाए रखने के लिए एसआरपीएफ, दंगा नियंत्रण पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। हर एक इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को संविधान के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया है।प्रदर्शनकारियों ने 11 दिसंबर को कई इलाकों में आगजनी की और जगह-जगह पथराव किए। पुलिस ने भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। दंगाइयों ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लोगों को हिरासत में लिया है।

Published: undefined

सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर इन लोगों की पहचान की गई है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए एसआरपीएफ, दंगा नियंत्रण पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। हर एक इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही है।

परभणी में बुधवार को बेकाबू भीड़ कलेक्टर के ऑफिस में घुस गई। कलेक्टर की इमारत में तोड़फोड़ की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

परभणी के कलेक्टर रघुनाथ गावडे ने कहा कि मंगलवार को संविधान के अपमान की घटना के बाद वह खुद घटनास्थल पर गए थे। इसके बावजूद आज कुछ संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Published: undefined

परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति है। इस प्रतिमा के सामने संविधान और संविधान की प्रति रखी हुई है। मंगलवार शाम को किसी व्यक्ति ने संविधान की प्रति को तोड़ दिया। इससे अंबेडकर के अनुयायी नाराज हो गए। इसके बाद परभणी में देर रात तक आंदोलन शुरू हो गया। बुधवार को शहर में बंद का ऐलान किया गया था। बंद के दौरान विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क रोको और रेल रोको प्रदर्शन भी किया। एहतियात के तौर पर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। साथ ही बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined