हालात

कोरोना की मार से बेहाल जनता को राहत नहीं, देश में लगातार 12वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

मुंबई में पेट्रोल 84.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 81.39 और डीजल के लिए 74.33 रुपये आपको चुकाने होंगे। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.61 और डीजल की कीमत 71.97 रुपये पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना काल में जनता पर महंगाई की मार जारी है। देश में लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 77.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के दाम में 64 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में डीजल 76.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Published: undefined

मुंबई में पेट्रोल 84.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 81.39 और डीजल के लिए 74.33 रुपये आपको चुकाने होंगे। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.61 और डीजल की कीमत 71.97 रुपये पहुंच गई है।

Published: undefined

एक तरफ जहां अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं भारत में लगातार तेल के दाम बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को कच्चे तेल की कीमत 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,895 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 रुपये और 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 2,895 रुपये प्रति बैरल रह गई, जिसमें 4,721 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कच्चे तेल के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये और 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,932 रुपये प्रति बैरल रह गई, जिसमें 1,137 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

Published: undefined

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार