हालात

पेट्रोलियम मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस बोली- देश को सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंत्रालय के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि पैट्रोल में इथेनॉल की मिलावट करते-करते अब आप स्वतंत्रता सेनानियों में भी मिलावट करने लग गए। जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में बड़ा बना रहे हो।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस बोली- देश को सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं
पेट्रोलियम मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस बोली- देश को सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं फोटोः सोशल मीडिया

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर पोस्ट कर विवाद खड़ा कर दिया। इस पर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में शामिल किया जा रहा है। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश मंत्रालय से सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं।

Published: undefined

दरअसल मंत्रालय ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और सावरकर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘देश की आज़ादी का जश्न मनाते हुए, आइए याद रखें कि स्वतंत्रता तभी फलती-फूलती है जब हम इसे हर दिन एकता, करुणा और कर्म के माध्यम से पोषित करते हैं।’’

Published: undefined

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हर स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने और देशद्रोहियों को नायक बनाने में जुटी रहती है। सावरकर जैसे अंग्रेज़ों से दया याचना करने वाले को गांधी जी से ऊपर रखती है और पंडित नेहरू और सरदार पटेल जी को पूरी तरह से नकारती है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति उनकी अवमानना को दर्शाता है।’’

Published: undefined

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंत्रालय के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, ‘‘पैट्रोल में इथेनॉल की मिलावट करते-करते अब आप स्वतंत्रता सेनानियों में भी मिलावट करने लग गए। जो इतिहास में बड़े नहीं बन सके, उनको पोस्टर में बड़ा बना रहे हो।’’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘देश आपसे सस्ता तेल मांग रहा है, सस्ती कॉमेडी नहीं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined