हालात

पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, गाजा के अस्पताल पर बमबारी में लोगों की मौत पर जताया शोक

पीएम मोदी ने कहा कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर आतंकवाद, हिंसा और क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर हमारी गहरी चिंता साझा की। बातचीत में इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।

पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, गाजा के अस्पताल पर बमबारी में लोगों की मौत पर जताया शोक
पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, गाजा के अस्पताल पर बमबारी में लोगों की मौत पर जताया शोक फोटोः IANS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फिलिस्तीन प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात की और गाजा में एक अस्पताल पर बमबारी में 470 लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। बातचीत के दौरान भारत के प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीनी नेता को मानवीय सहायता जारी रखने का भी भरोसा दिलाया।

Published: undefined

पीएम मोदी ने महमूद अब्बास से बातचीत में इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराते हुए कहा कि भारत इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर दो-राष्‍ट्र समाधान स्थापित करने पर सीधी बातचीत के समर्थन की अपनी दीर्घकालिक स्थिति को दोहराते हुए फिलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा।

Published: undefined

पीएम मोदी ने एक्‍स पर लिखा, "फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। गाजा के अल अहली अस्पताल में आम लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। हमने आतंकवाद, हिंसा और क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर हमारी गहरी चिंता साझा की। इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।''

Published: undefined

इससे पहले गाजा में अस्पताल पर बमबारी का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था, "हमने हताहत नागरिकों और मानवीय स्थिति पर भी अपनी चिंता व्यक्त की है। हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कड़ाई से पालन करने का आग्रह करेंगे।" हमास समूह ने अस्पताल पर बमबारी के लिए इज़रायल को और इजरायल ने हमास को दोषी ठहराया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined