हालात

CAA Protest में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता से पुलिस ने पूछा- ‘आप हिंदू, फिर आपकी दोस्ती मुसलमानों से क्यों?’

उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता रॉबिन वर्मा ने जमानत पर छूटने के बाद बताया कि हिरासत में पुलिस वालों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और कंबल, भोजन और पानी तक से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा पत्नी के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के सिलसिले में 20 दिसंबर को लखनऊ से गिरफ्तार किए गए मानवाधिकार कार्यकर्ता रॉबिन वर्मा को मंगलवार को जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें पिछले हफ्ते कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद रॉबिन वर्मा ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनसे बार-बार यही पूछ रही थी कि, “आप एक हिंदू हैं, फिर आपकी दोस्ती मुसलमानों के साथ क्यों है?”

Published: undefined

रॉबिन वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी कि उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ भी ऐसा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने उनका मोबाइल फोन ले लिया और उसकी गहराई से जांच के दौरान फोन और व्हाट्सएप सूची में कई मुस्लिमों के नंबर मिलने पर उन्हें फटकार लगाई।

Published: undefined

रॉबिन वर्मा के अनुसार पुलिस ने उनसे पूछा, “आप उनके (मुस्लिमों) साथ कहां जाते हैं और आपके इतने सारे मुसलमान दोस्त क्यों हैं?” उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। वर्मा ने कहा कि हिरासत में बिना वर्दी पहने कई पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। उन्होंने बताया कि थाने में हिरासत के दौरान उन्हें कंबल, भोजन और पानी तक से भी वंचित रखा गया।

Published: undefined

अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते हुए वर्मा ने कहा कि वह किसी भी हिंसा का हिस्सा नहीं थे, बल्कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया था और वहां से चले गए थे।बता दें कि पुलिस ने रॉबिन वर्मा को 20 दिसंबर को एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार के साथ हिरासत में लिया था, जब वे हजरतगंज इलाके में एक रेस्तरां में भोजन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें हजरतगंज पुलिस थाने और फिर सुल्तानगंज स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ और घूंसे मारे गए और उन्हें चमड़े की बेल्ट से भी पीटा गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined