उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिले संभल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। आरोप है कि शख्स ठीक नमाज के वक्त मस्जिद के रास्ते में भगवा गमछा डाले और तिलक लगाए घूम रहा था, जिसे पुलिस ने एहतेयातन हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
Published: undefined
संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि जामा मस्जिद में आज जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। नमाज से ठीक पहले आम रास्ते से जा रहे भगवा गमछा डाले और तिलक लगाए मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति को रोका गया है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।उससे पूछताछ हो रही। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
दरअसल, जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। नमाज के लिए लोग 12 बजे से ही मस्जिद पहुंचना शुरू हो गए थे। उसी दौरान मस्जिद के मेन गेट के सामने अचानक एक युवक आ गया। वह भगवा गमछा डाले हुए था और तिलक लगाए उसी रास्ते से जा रहा था। स्थिति तनावपूर्ण होने से पहले समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और सीधे कोतवाली ले गई।
Published: undefined
गौरतलब है कि नवंबर में जामा मस्जिद में कोर्ट कमिश्नर की एक टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। सर्वे टीम के साथ आए लोगों के नारेबाजी करने से तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। हिंसा के बाद से पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। उसके बाद से ही वहां माहौल संवेदनशील बना हुआ है। मस्जिद में हर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नमाज संपन्न कराई जाती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined