हालात

दिल्ली-NCR में प्रदूषण-शीतलहर का असर, गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों का बदला समय, दिल्ली में हाइब्रिड मोड लागू

घने कोहरे, भीषण ठंड और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों का समय 19 जनवरी 2026 से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है, जबकि दिल्ली में हाइब्रिड मोड लागू किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बढ़ते वायु प्रदूषण और भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों की समय-सारणी में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशों के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

Published: undefined

दिल्ली में भी लागू हुआ हाइब्रिड मोड

इसके अलावा दिल्ली में भी हाइब्रिड मोड लागू कर दिया गया है। यह नवीं से 12वीं तक के क्लास के छात्रों के लिए भी लागू किया गया है।

Published: undefined

19 जनवरी से बदला स्कूलों का समय

बीएसए द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर में संचालित परिषदीय, अशासकीय, राजकीय विद्यालयों सहित सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाओं का संचालन 19 जनवरी 2026 से आगामी आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

Published: undefined

बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय

यह आदेश घने कोहरे, अत्यधिक ठंड और प्रदूषण के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता के कारण छात्रों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं और बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है।

Published: undefined

बीएसए ने दिए सख्त अनुपालन के निर्देश

यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर राहुल पंवार द्वारा जारी किया गया है, जिसमें आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Published: undefined

अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को भेजी गई आदेश की प्रतिलिपि

आदेश की प्रतिलिपि जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रधानाचार्यों को भेजी गई है।

Published: undefined

दिल्ली के छात्रों को मिला विकल्प

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण और ठंड को देखते हुए हाइब्रिड मोड लागू किया गया है। इसके तहत ऊपरी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र यदि चाहें तो स्कूल आ सकते हैं, अन्यथा उन्हें घर से ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी गई है। इससे अभिभावकों और छात्रों को परिस्थितियों के अनुसार विकल्प मिल सकेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined