हालात

'राहुल गांधी को बिहार में छात्रों से संवाद करने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा', खड़गे का JDU और BJP पर हमला

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है?’’

फोटो: inc
फोटो: inc 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिहार के दरभंगा में छात्रों से संवाद करने से रोका जाना तानाशाही की पराकाष्ठा है। खड़गे ने यह दावा भी किया कि बिहार के लोग जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी को माकूल जवाब देंगे।

पुलिस ने राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास जाते समय रोक लिया था, हालांकि बाद में वह अंदर गए और छात्रों से संवाद किया।

प्रशासन ने बुधवार रात टाउन हॉल में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर छात्रावास में अनुमति नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई थी।

Published: undefined

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की जद(यू)-भाजपा सरकार द्वारा दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में राहुल गांधी को शामिल होने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार इस अन्याय को याद रखेगी और समय आने पर जद(यू) और भाजपा को इसका उचित जवाब भी देगी।’’

Published: undefined

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोकना ‘‘शर्मनाक, निंदनीय एवं कायराना कृत्य’’ है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तानाशाही पर उतारू जद(यू)-भाजपा गठबंधन की सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या बिहार में नेता प्रतिपक्ष का जाना अपराध है, या दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों की आवाज उठाना अपराध है?’’

प्रियंका गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि न्याय और क्रांति की धरती ​बिहार की जनता यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined