
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी केरल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करेगी। राज्य की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका केरल समेत कई राज्यों में एसआईआर की कवायद करने के निर्वाचन आयोग के कदम के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दे रही थीं।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग केरल समेत अनेक राज्यों में मतदाता सूचियों के एसआईआर की योजना बना रहा है और हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।’’
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘उन्होंने (आयोग ने) बिहार में जिस तरह इसे किया, हमने इसके खिलाफ संसद में और उसके बाहर लड़ाई लड़ी। हम इसके खिलाफ हर जगह लड़ते रहेंगे।’’
Published: undefined
उन्होंने इस कवायद को ‘‘चुनाव में धोखाधड़ी करने का ही एकमात्र तरीका’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि बिहार में जिस तरह एसआईआर को संचालित किया गया, वह लोकतंत्र को कमजोर करता है।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि उन्होंने बिहार में क्या किया और वहां एसआईआर को कैसे लागू किया। अगर वे हर राज्य में ऐसा ही करने जा रहे हैं, तो यह लोकतंत्र का अपमान है और हमें इससे लड़ना होगा।’’
Published: undefined
वह वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर आई हैं। इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी।
इससे पहले उन्होंने दिन में मलप्पुरम जिले के एर्नाड में राजीव गांधी स्मारक सरकारी आयुर्वेद औषधालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। एर्नाड उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined