हालात

'अग्निपथ' पर नहीं थम रहा संग्राम! अब बिहार विधानसभा में विरोध, विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर की नारेबाजी

विधानसभा परिसर में आते ही राजद, कांग्रेस और माले के विधायकों ने युवाओं को रोजगार देने और अग्‍न‍िपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए तख्‍त‍ियां लेकर प्रदर्शन किया।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर हंगामा जारी है। प्रमुख विपक्षी दल राजद ने साफ कर दिया है कि वह अग्निपथ मुद्दा को नहीं छोडऩे वाला है।

मंगलवार को विधानसभा परिसर में आते ही राजद, कांग्रेस और माले के विधायकों ने युवाओं को रोजगार देने और अग्‍न‍िपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए तख्‍त‍ियां लेकर प्रदर्शन किया।

Published: undefined

इससे पहले सोमवार को विपक्षी दलों ने इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों के सदस्‍य वेल में जाकर इस योजना विरोध किया। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा लगातार उत्‍तेज‍ित सदस्‍यों से शांत होने की अपील करते रहे, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ। विपक्षी दलों के सदस्‍य अग्निपथ स्‍कीम को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

Published: undefined

गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 15 दिन पहले अग्निपथ योजना की घोषणा के अगले दिन से ही इसे लेकर बिहार में विरोध शुरू हो गया था। बिहार में विरोध हिंसक भी हो गया था। भाजपा के कई नेताओं को प्रदर्शनकारियों ने अपना निशाना बनाया था। विरोध के नाम पर प्रदर्शनकारियों ने दो जिलों में पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी थी, जबकि डिप्टी सीएम रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं के घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल