हालात

अरुणाचल में पीएम मोदी का हुआ विरोध, कार्यक्रम में युवक ने किया प्रदर्शन, लहराया बैनर, पुलिस ने हिरासत में लिया

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी को तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया और कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के पुनः शुरू हो गया। हालांकि, प्रदर्शन ने कुछ समय के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित किया और थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम में अफरातफरी भी देखने को मिली।

अरुणाचल में पीएम मोदी का हुआ विरोध, कार्यक्रम में युवक ने किया प्रदर्शन, लहराया बैनर, पुलिस ने हिरासत में लिया
अरुणाचल में पीएम मोदी का हुआ विरोध, कार्यक्रम में युवक ने किया प्रदर्शन, लहराया बैनर, पुलिस ने हिरासत में लिया फोटोः सोशल मीडिया

अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी का जबर्दस्त विरोध हो गया। पीएम के संबोधन के दौरान एक युवक ने भीड़ के बीच से बैनर लहराते हुए पीएम का विरोध किया। बैनर पर लिखा था, "भूख हड़ताल रोको, लद्दाख को उसका अधिकार दो।" स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

यह घटना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अरुणाचल के शि योमी जिले में दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने के कुछ ही देर बाद घटित हुई। मोदी ने इस दौरान पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। लेकिन कार्यक्रम में युवक के विरोध के कारण कुछ देर के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी को तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया और कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के पुनः शुरू हो गया। इस विरोध प्रदर्शन ने कुछ समय के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित किया और थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम में अफरातफरी की स्थिति भी देखने को मिली। भीड़ में युवक के विरोध और प्रदर्शन की चर्चा होने लगी।

Published: undefined

इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता मुच्चू मिथी ने इसे मामूली घटना बताया। मिथी ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान 17 साल के एक किशोर द्वारा मामूली व्यवधान डालना महज एक ‘स्टंट’ था। इस मामले का अरुणाचल प्रदेश से कोई संबंध नहीं है।" उन्होंने कहा कि "इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के प्रति राज्य के लोगों की अपार खुशी और प्रेम दिखा।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined