नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मानसून आते ही देश में हुए कुछ पुल हादसों और अन्य बड़ी दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि लोग बीजेपी के भ्रष्टाचार के कारण बर्बाद होती सार्वजनिक व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने ऐसे दुर्घटनाओं को संगठित लूट का नतीजा बताया है।
Published: undefined
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मानसून आया और साथ ही आपके टैक्स के पैसे भी बहा ले गया, बीजेपी के भ्रष्टाचार की गंदगी में। हर बार जब कोई पुल गिरता है, हर बार जब कोई सड़क बह जाती है, हर बार जब कोई ट्रेन पटरी से उतरती है समझ लीजिए, ये सिर्फ़ निर्माण की असफलता नहीं, ये आपकी जेब से एक संगठित लूट है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा कि हर बार जब हादसे में किसी के प्रिय की जान जाती है और कोई ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाता, तो वो दुर्घटना नहीं, हत्या होती है। उन्होंने हाल की कुछ प्रमुख दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हर दिन, हर साल भारत के छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक लोग इस बर्बाद होती सार्वजनिक व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं।’’
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अब सरकार से जवाब मांगने का वक्त आ गया है। इनकी नाकामी की जवाबदेही तय करने का और उसके नतीजों की ज़िम्मेदारी लेने को मजबूर करने का समय है।’’ बता दें कि हाल ही में गुजरात में एक पुल ढह गया था जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं इससे पहले भी कई जगह पुल ढहने और दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की जान चली गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined