हालात

पंजाब सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये, डीजल में 5 रुपये की कटौती की

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में वैट को कम करने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी। वहीं, डीजल की कीमत में भी 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पंजाब सरकार ने रविवार मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 10 रुपये और 5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है। कैबिनेट की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस फैसले के साथ पंजाब में अब (चंडीगढ़ को छोड़कर) पेट्रोल की दर सबसे कम है, जबकि राज्य में डीजल की कीमत भी हरियाणा और राजस्थान की तुलना में काफी कम है।

Published: undefined

इस फैसले से पेट्रोल पर वैट की दर 27.27 फीसदी (24.79 फीसदी प्लस 10 फीसदी सरचार्ज) से घटाकर 15.15 फीसदी और डीजल पर 17.57 फीसदी ( 15.15 फीसदी से घटाकर 15.9 फीसदी प्लस 10 फीसदी सरचार्ज) से घटाकर 10.91 प्रतिशत।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined