हालात

औरंगाबाद में राहुल गांधी ने BJP-RSS पर बोला हमला, बोले- गरीब-कमजोर को 21वीं सदी में भी नहीं मिल रहा न्याय

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का चेहरा मुस्कुराते हुए दिखेगा। वहीं, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सबको घूरते दिखेंगे। ये लोग पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं। बीजेपी की नफरती विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया।

औरंगाबाद में राहुल गांधी ने BJP-RSS पर बोला हमला
औरंगाबाद में राहुल गांधी ने BJP-RSS पर बोला हमला फोटोः @INCIndia

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद शहर में पहुंची, जहां के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में भी देश के गरीब, कमजोर और किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। देश में हिंसा और नफरत फैलाई जा रही है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का चेहरा मुस्कुराते हुए दिखेगा। वहीं, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सबको घूरते दिखेंगे। ये लोग पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं। बीजेपी की नफरती विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया। हमने इसी नफरत के खिलाफ 'भारत जोड़ो यात्रा' की और नारा दिया- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान''। भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में आपको हजारों लोगों की भीड़ दिखेगी। मगर आप टीवी ऑन करेंगे तो सिर्फ नरेंद्र मोदी जी का चेहरा दिखेगा।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, छर्रे उड़ाए जा रहे हैं। मैंने आंदोलनरत किसानों से बात की। आंदोलनरत किसान देश के लिए लड़ रहे हैं। उन्होने लीगल गारंटी देकर एमएसपी देने का भरोसा देते हुए कहा कि गरीबों, किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में एक भी गरीब, मजदूर आपको नहीं दिखे होंगे। वहां सभी चर्चित चेहरे दिखे होंगे।

Published: undefined

उन्होंने जातिगत जनगणना की जरूरत बताते हुए कहा कि 73 प्रतिशत आबादी की भागीदारी शून्य है। पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की आबादी 73 प्रतिशत है। लेकिन, हिन्दुस्तान में जितनी बड़ी कंपनियां हैं, वहां इनकी संख्या जीरो है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में हरित क्रांति, सफेद क्रांति, कंप्यूटर क्रांति जैसे कई क्रांतिकारी काम किए हैं। इसी तरह, हम एक और क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं- वो है जातिगत जनगणना। सामाजिक न्याय का अगला कदम जातिगत जनगणना है और कांग्रेस ये करके दिखा देगी।

Published: undefined

हिंदुस्तान के कुछ अरबपति चीन से माल खरीदकर देश में बेचते हैं। इससे रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है, पैसा चीन को मिलता है। बिहार में इंडस्ट्री हुआ करती थी, जो बंद हो गई। आज बिहार के लोग ठेके पर मजदूरी करने अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। बिहार में चार लाख शिक्षक मजदूरी कर रहे हैं, जब सरकार चाहेगी इन्हें हटा देगी। ये आर्थिक अन्याय है। देश के अरबपतियों का करीब 14 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ हो जाता है। जबकि गरीबों के लिए मनरेगा का सालाना बजट केवल 70 हजार करोड़ रुपए होता है, लेकिन अरबपति कहते हैं कि ये पैसा बर्बाद हो रहा है। ये आर्थिक अन्याय है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined