हालात

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, कहा- समस्या को और बिगाड़ रही केंद्र की वैक्सीन नीति

देश में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कोरोना महासंकट के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम जारी है। अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि यही सबसे बड़ी समस्या है।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है- जो भारत झेल नहीं सकता। वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी बीते दिनों भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। राहुल के अलावा विपक्ष के अन्य कई नेताओं ने कांग्रेस की अगुवाई में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें देशव्यापी वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी लाने और इसे मुफ्त में चलाने की अपील की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined