लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में गंदगी को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और रिठाला में गंदगी का वीडियो जारी कर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘‘केजरीवाल की पेरिस जैसी दिल्ली’’ है।
राहुल गांधी मंगलवार को मकर संक्राति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिठाला पहुंचे थे और वहीं पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नाले और वहां मौजूद गंदगी को देखने पहुंचे। इस दौरान रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी मौजूद थे। बजबजाते नाले और गंदगी का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली- पेरिस जैसी दिल्ली।’’
Published: undefined
एक्स पर साझा किये वीडियो में राहुल गांधी एक गंदे नाले के बगल में पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो को 'साफ करो दिल्ली' हैशटैग दिया गया है। बत्तीस सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी गंदे नाले की तरफ इशारा करके कहते हैं, "देखो दिल्ली देखो। यह चमकती हुई दिल्ली है! यह बिल्कुल पेरिस जैसी दिल्ली है! सब जगह यही हाल है। यही दिल्ली है।" इस वीडियो में खुदाई की गई सड़क, गंदा नाला, कच्ची मिट्टी और तमाम गंदगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
Published: undefined
वहीं कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के दौरे का फोटो शेयर करते हुए कहा कि आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के रिठाला क्षेत्र का दौरा किया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को चमकाकर- पेरिस जैसा बनाने का वादा किया था। लेकिन उनके सारे दावे खोखले निकले। आज दिल्ली के लोग भरे हुए सीवर, बहती नालियां और बेहिसाब गंदगी में जीने को मजबूर हैं। कांग्रेस पार्टी का वादा है- दिल्ली वासियों को उनकी साफ-सुथरी और प्यारी दिल्ली लौटाएंगे। हमने किया था, फिर कर दिखाएंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोमवार को सीलमपुर की अपनी चुनावी सभा में भी केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया था और आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल भी नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे करने और प्रचार करने की रणनीति पर अमल करते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी में कोई अंतर नहीं है। साथ ही राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर भी केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined