हालात

राहुल गांधी ने खुद को जन्म के समय गोद में उठाने वाली नर्स राजम्मा को लगाया गले

लोकसभा चुनाव के दौरान जब विपक्षी दलों द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़े किये जा रहे थे, तो राहुल के जन्म की गवाही देने के लिए यही रिटायर नर्स राजम्मा वावथिल सबके सामने आकर बोली थीं, कि राहुल के जन्म के वक्त वे मौजूद थी।

फोटो: सेशल मीडिया
फोटो: सेशल मीडिया 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन लोगों को धन्यवाद देने के लिए कझिकोड में अपने समर्थकों के साथ एक रोड शो किया। रैली से कुछ समय पहले राहुल गांधी राजम्मा नाम की एक रिटायर्ड नर्स से मिले। ये वो ही नर्स हैं जो आज से ठीक 49 साल पहले दिल्ली के एक अस्पताल में राहुल गांधी के जन्म के समय उस अस्पताल में काम करती थीं और उन्होंने ही राहुल गांधी को नवजात शिशु के तौर पर अपनी गोद में उठाया था।

Published: undefined

रैली से पहले राहुल ने सेवानिवृत्त नर्स राजम्मा ववाथिल को हाथ पकड़कर गले लगाया और उनके परिजनों से मुलाकात की। ये सभी लोग यहां स्थित एक अतिथि गृह में राहुल से मिलने आए थे। अपने दौरे के आखिरी दिन व्यस्तता के बावजूद राहुल गांधी ने राजम्मा के पति, नाती-पोतों सहित पूरे परिवार के लिए समय निकाला। उन्होंने राजम्मा के रिश्तेदारों और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। इन लोगों को राहुल से मिलने के लिए बड़ी देर तक इंतजार करना पड़ा।

Published: undefined

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब विपक्षी दलों द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़े किये जा रहे थे, तो राहुल के जन्म की गवाही देने के लिए यही रिटायर नर्स राजम्मा वावथिल सबके सामने आकर बोली थीं, कि राहुल के जन्म के वक्त वे मौजूद थी।

Published: undefined

कौन हैं राजम्मा

दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल से नर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजम्मा भारतीय सेना में नर्स के तौर पर शामिल हुई। 19 जून, 1970 को राहुल के जन्म के दौरान वह ड्यूटी पर मौजूद थीं। राजम्मा ने उम्मीद जताई थी राहुल गांधी जब अगली बार वायनाड आएंगे तो वह उनसे मिल पाएंगी। उनका यह इंतजार खत्म हो गया। राहुल गांधी उनसे मिले और उन्हें मां की तरह गले लगाया।

Published: undefined

राहुल की नागरिकता पर उठे सवालों का खंडन करते हुए राजम्मा ने कहा था, ‘एक भारतीय नागरिक के तौर पर राहुल गांधी की पहचान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। अस्पताल में राहुल गांधी के जन्म के बारे में सभी रिकॉर्ड मौजूद होंगे। मैंने नन्हे राहुल को पहली बार अपने हाथों में उठाया था। 'मैं खुशनसीब थी, क्योंकि नवजात राहुल को अपनी गोद में उठाने वाले लोगों में मैं पहली थी। मैं उनके जन्म की गवाह रही हूं। मैं बेहद उत्साहित थी, इंदिरा गांधी के पोते को देखकर हम सभी बहुत उत्साहित थे।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश