हालात

राहुल गांधी ने LIC एजेंट और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स से की मुलाकात, संसद में उनके मुद्दों को उठाने का किया वादा

नेता विपक्ष राहुल गांधी से कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी आज मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राहुल गांधी जी से कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।

राहुल गांधी ने LIC एजेंट और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स से की मुलाकात, संसद में उनके मुद्दों को उठाने का किया वादा
राहुल गांधी ने LIC एजेंट और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स से की मुलाकात, संसद में उनके मुद्दों को उठाने का किया वादा फोटोः @INCIndia

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज एलआईसी एजेंट के एक प्रतिनिधिमंडल से संसद भवन के अपने कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात में एलआईसी एजेंटों ने अपनी समस्याओं और कई चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि वह भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा नियमों में बदलाव किए जाने से संबंधित एलआईसी एजेंट की चिंताओं को संसद में उठाएंगे।

Published: undefined

एलआईसी एजेंट्स के बाद कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से संसद भवन के उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राहुल गांधी से कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के कानूनी अधिकारों और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। राहुल गांधी ने बड़े धैर्य से कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की बातों और समस्याओं को सुना और हर मदद का भरोसा दिया।

Published: undefined

राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, ‘‘मैंने संसद भवन में देश भर से आए एलआईसी एजेंटों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने आईआरडीएआई और एलआईसी द्वारा हाल में नियमों में किए गए बदलावों के बारे में अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बात की, जो सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए बीमा को कम किफायती बनाते हैं और एजेंट की स्थिति को कमजोर करते हैं।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब 1956 में एलआईसी का गठन किया गया था, तो इसका उद्देश्य सभी भारतीयों को किफायती बीमा प्रदान करना था, विशेष रूप से सबसे गरीब लोगों को जिनके पास कोई अन्य सामाजिक सुरक्षा नहीं थी।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं यह मुद्दा संसद में उठाऊंगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एलआईसी का समावेशी दृष्टिकोण सुरक्षित रहे।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined