हालात

राहुल गांधी ने रायबरेली के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स से मुलाकात की, टैबलेट गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया

राहुल गांधी ने इन बच्चों से कहा कि आप जो भी भविष्य में करें उसके साथ और विकल्प भी साथ रखें। क्योंकि कई बार एक ही चीज पर फोकस करने से फंस भी सकते हैं। वहीं बतौर बैकअप कई विकल्प लेकर चलने वाले लोग कहीं न कहीं जरूर सफल होते हैं।

राहुल गांधी ने रायबरेली के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स से मुलाकात की, टैबलेट गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया
राहुल गांधी ने रायबरेली के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स से मुलाकात की, टैबलेट गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हाल में रायबरेली जिले के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनके सपनों और उनकी रुचियों के साथ बेहतर करियर विकल्पों पर भी बातचीत की। राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद इन बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया। राहुल गांधी ने जिन चार छात्रों से मुलाकात की उनमें इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने वाले शिवम् यादव और हाई स्कूल में जिला टॉपर मंगलेश प्रजापति शामिल थीं।

Published: undefined

राहुल गांधी ने पिछले दिनों रायबरेली के अपने दौरे के दौरान अमेठी और रायबरेली के मेधावी छात्रों से मुलाकात की थी, जिसका वीडियो आज सामने आया है। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की और उन्हें सम्मानित भी किया। राहुल गांधी ने इन बच्चों को टेबलेट गिफ्ट किए और आगे सफलता की शुभकामनाएं दींं। उन्होंने इन छात्रों के माता-पिता से भी बात की। छात्रों ने भी राहुल गांधी से उनके स्कूल के दिनों की बारे में पूछा।

Published: undefined

राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली के टॉपर जिन चार छात्रों से बातचीत की, उनमें इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने वाले शिवम् यादव और हाई स्कूल में जिला टॉपर मंगलेश प्रजापति भी शामिल थीं। मंगलेश काफी गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। जबकि शिवम् यादव मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। राहुल गांधी ने इन बच्चों से कहा कि आप जो भी भविष्य में करें उसके साथ और विकल्प भी साथ रखें। क्योंकि कई बार एक ही चीज पर फ़ोकस करने से फंस भी सकते हैं। वहीं बतौर बैकअप कई विकल्प लेकर चलने वाले लोग कहीं न कहीं जरूर सफल होते हैं। 

Published: undefined

इस बातचीत के दौरान छात्रों ने भी राहुल गांधी से उनके स्कूल के दिनों के बारे में सवाल किए। राहुल गांधी ने अपने छात्र जीवन की बातें शेयर करते हुए कहा कि उनका फिजिक्स, कैमिस्ट्री काफी अच्छा था। भूगोल भी ठीक था। उन्होंने बताया कि उन्हें फ़ुटबॉल खेलना, स्विमिंग करना, चेस खेलना, रनिंग और शूटिंग करना बहुत पसंद था। राहुल गांधी ने छात्रों के माता-पिता से भी बात की और उनसे बच्चों को लेकर दिलचस्प सवाल किए। इसके बाद उन्होंने इन सभी बच्चों को एक-एक टेबलेट भेंट देकर शाबाशी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined