हालात

राहुल गांधी ने उठाई सीआरपीएफ जवानों को ‘शहीद’ का दर्जा देने की मांग, ‘सम्मान नहीं तो कम से कम बेहतर वेतन दो’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए जान गंवाने वाले केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को ‘शहीद’ का दर्जा देने का उनका आग्रह स्वीकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि जवानों को बेहतर वेतन देने संबंधी कोर्ट के आदेश पर अमल अवश्य करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जैसे अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत को ‘शहीद’ का दर्जा देने की मांग को लेकर एक बार मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “हमे सीआरपीएफ जैसे अपने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान को सम्मान देकर उन्हें आवश्यक रूप से ‘शहीद’ का दर्जा दिया चाहिए।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि मुझे पता है कि पीएम मोदी का अहंकार मेरे अनुरोध पर विचार करने से उन्हें रोकेगा। मुझे उम्मीद है पीएम मोदी अर्द्धसैनिक बलों की बेहतरी के लिए कोर्ट के आदेश पर काम करेंगे।”

इससे पहले पर शहीद जवानों को ‘शहीद’ का दर्जा देने की मांग को लेकर पीएम मोदी पर हमला था। उन्होंने कहा था, “हमारे बहादुर जवान शहीद हो गए, उनके परिजन संघर्ष कर रहे हैं। 40 जवानों ने शहादत दी, लेकिन उन्हें शहीद का दर्जा देने से इनकार कर दिया गया। वहीं अनिल अंबानी ने कुछ नहीं किया, लेकिन उसे 30 हजार करोड़ रुपये का गिफ्ट दे दिया गया। मोदी के नये भारत में आपका स्वागत है।”

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2015 से 30 नवंबर, 2018 के दौरान आतंकी हिंसा में अर्धसैनिक बलों के 231 जवान शहीद हुए हैं। इनमें सीआरपीएफ के जवानों-अफसरों की संख्या सबसे अधिक 130 रही है। बीएसएफ के 55, असम रायफल्स के 41 और सशस्त्र सीमा बल के पांच लोग हैं। सीआरपीएफ माओवाद-प्रभावित क्षेत्रों की करीब 80 फीसदी सुरक्षा जरूरतों को पूरा करती है, जबकि कश्मीर घाटी में उसने करीब 65 हजार जवानों को तैनात कर रखा है।

अर्द्धसैनिक बलों के जवानों और बटालियनों की तादाद जिस तरह बढ़ रही है, उससे पांच से सात साल में इनकी संख्या सेना से अधिक हो जाने की संभावना है। फिर भी सरकार इन्हें ’दोयम श्रेणी का सैनिक’ ही मान रही है।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमलाः शहादत पर सियासत करने वाले क्या जानते हैं इनको नहीं मिलता शहीद तक का दर्जा

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined