हालात

राहुल गांधी ने श्रीलंका की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाया, विदेश मंत्री को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने केंद्र से मछुआरों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने और जब्त मछली पकड़ने वाली नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। कांग्रेस नेता ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान यह मुद्दा उठाने की अपील की है।

राहुल गांधी ने श्रीलंका की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाया, विदेश मंत्री को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने श्रीलंका की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाया, विदेश मंत्री को लिखा पत्र फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिख कर श्रीलंका के जेल में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस सांसद ने अपने पत्र में लिखा, "हम श्रीलंकाई राष्ट्रपति की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा की मेजबानी कर रहे हैं, मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह गलती से अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा (आईएमबीएल) पार करने वाले भारतीय मछुआरों के मुद्दे को उठाएं और उनकी जल्द रिहाई सुनिश्चित करें।"

Published: undefined

राहुल गांधी ने केंद्र से मछुआरों पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने और जब्त की गई मछली पकड़ने वाली नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। ताकि कोलंबो के साथ लंबित मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त कार्य समूह जैसी अंतर-सरकारी व्यवस्थाओं की नियमित बैठक सुनिश्चित हो सके। कांग्रेस नेता ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान यह मुद्दा उठाने की अपील की है।

Published: undefined

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद यह दिसानायके की पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है। रविवार को नई दिल्ली पहुंचने पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके का भारत की राजकीय यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की अगवानी की।

Published: undefined

राष्ट्रपति दिसानायके ने संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने एक-दूसरे को अपने-अपने मंत्रियों, राजनयिकों और अधिकारियों से मिलवाया। रविवार को भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रपति दिसानायके ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थी।

Published: undefined

गत 4 अक्टूबर को कोलंबो की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान जयशंकर ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की और अपनी 'पड़ोसी पहले' नीति और 'सागर' दृष्टिकोण के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता से अवगत कराया। राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अपनी बैठक में विदेश मंत्री ने ऊर्जा उत्पादन और पारेषण, ईंधन और एलएनजी आपूर्ति, धार्मिक स्थानों के सौर विद्युतीकरण, कनेक्टिविटी, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और डेयरी विकास के क्षेत्र में चल रही पहलों के बारे में बात की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: 'हाथ खींचा, धक्कामुक्की हुई, सिर टेबल पर लगा', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- सदमे में हैं CM रेखा गुप्ता

  • ,
  • ‘पापा, आपके सपने को पूरा करना ही मेरा लक्ष्य’, भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

  • ,
  • CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आई सामने, गुजरात का रहने वाला है आरोपी राजेश

  • ,
  • रामगोपाल यादव ने केंद्र के नए विधेयक को लेकर उठाए सवाल, कहा- जिस दिन जाएंगे, तो दोबारा कभी लौटकर नहीं आएंगे

  • ,
  • दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को किसने जड़ा थप्पड़? मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल