हालात

राहुल गांधी बोले- सर्दी-बारिश में ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, अब कुछ देखने को शेष नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मसले पर सरकार को घेरा है, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बारिश और ठंड के बीच किसान सड़कों पर बैठा है और सरकार को कोई चिंता नहीं है।

फोटो: @RahulGandhi
फोटो: @RahulGandhi 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मसले पर सरकार को घेरा है, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बारिश और ठंड के बीच किसान सड़कों पर बैठा है और सरकार को कोई चिंता नहीं है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कविता के रूप में लिखा, ‘सर्दी की भीषण बारिश में, टेंट की टपकती छत के नीचे, जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर, वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहीं, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, अब कुछ और देखने को शेष नहीं।

Published: undefined

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि किसानों को MSP की लीगल गारंटी ना दे पाने वाली मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों को अनाज के गोदाम चलाने के लिए निश्चित मूल्य दे रही है। सरकारी मंडियां या तो बंद हो रही हैं या अनाज खरीदा नहीं जा रहा। किसानों के प्रति बेपरवाही और सूट-बूट के साथियों के प्रति सहानुभूति क्यूं।

Published: undefined

गौरतलब है कि किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है। इतने दिनों से जारी आंदोलन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस विरोध प्रदर्शन में अबतक 40 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दे दी है। इस बीच किसानों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक होनी है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined