हालात

महाकुंभ भगदड़ के लिए बदइंतजामी, श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ से हुई मौतों पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है।"

Published: undefined

राहुल गांधी ने आगे लिखा, "अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।"

Published: undefined

प्रयागराज में महाकुंभ में मंगलवार की आधीरात भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गया। संगम नोज पर भीड़ के चलते मची भगदड़ में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत और 7 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति के बाद निरंजनी अखाड़ा प्रमुख कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा, "भारी भीड़ को देखते हुए अखाड़ा परिषद और सभी आचार्यगण ने निर्णय लिया है कि हम आज 'स्नान' नहीं करेंगे। हमें आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना पड़ा है। भारतीय परंपराओं में साधु हमेशा सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना और कार्य करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी अखाड़ों ने आज पवित्र स्नान से परहेज किया है। हम सभी अब बसंत पंचमी पर धूम-धाम से स्नान करेंगे।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined