
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान पर हमला किया जा रहा है और यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की "साझी भागीदारी" से किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, "हमारे पास विस्तृत जानकारी है। अभी हमने बहुत कम दिखाया है। मुख्य मुद्दा यह है कि लोकतंत्र और डॉ. अंबेडकर जी के संविधान पर सीधा हमला किया जा रहा है। यह हमला प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। यह देश और भारत माता के लिए नुकसानदायक है।"
Published: undefined
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देशभर में बड़े पैमाने पर "वोट चोरी" की गई है। उनके अनुसार, “25 लाख वोट चोरी किए गए हैं। हर आठ में से एक वोट गायब है। डेटा देखने के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि यही स्थिति मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी है।”
उन्होंने कहा, "यह बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत का सिस्टम है। हमारे पास और सबूत हैं, जिन्हें हम जल्द ही सामने लाएंगे। मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है, और SIR सिस्टम उसी चोरी को छिपाने और उसे संस्थागत रूप देने के लिए बनाया गया है।"
Published: undefined
राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में पार्टी जिला अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। इस दौरान वह पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
Published: undefined