हालात

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार:  ‘किसान अंबानी का जहाज नहीं मांग रहे, अपना हक मांग रहे हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मजबूत राजनीतिक संदेश देते हुए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना एजेंडा साफकर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के साथ मिलकर वे अगले आम चुनावों में प्रधानमंत्री बदल देंगे।

फोटो : @INCIndia
फोटो : @INCIndia किसान मुक्ति मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की रैली में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “जो भी सरकार किसानों का अपमान करती है उसे देश बदल देता है और 2019 में यही होने वाला है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, “किसानों की भलाई और उनके कल्याण के लिए उन्हें जो भी बदलना होगा वे बदलेंगे, कानून बदलना पड़े, मुख्यमंत्री बदलना पड़ें, यहां तक कि प्रधानमंत्री भी बदलना पड़े।“

इस मौके पर मौजूद विपक्षी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “हमारी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन किसानों के मुद्दे पर, युवाओं के मुद्दे पर, हम सब एक हैं।”

Published: undefined

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री का चेहरा तो है, लेकिन आवाज उनकी अपनी नहीं है। वे सिर्फ 15 अमीर लोगों की भाषा बोलते हैं। इनमें अंबानी-अडानी शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि, “आज हिंदुस्तान के सामने दो बड़े मुद्दे हैं। एक मुद्दा हिंदुस्तान के किसान के भविष्य का मुद्दा और दूसरा हिंदुस्तान के युवाओं के रोजगार का मुद्दा। ये दो मुद्दे हिंदुस्तान के सामने हैं, और लड़ाई है तो किसानों और युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने, बीजेपी सरकार ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए हिंदुस्तान के 15 सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया है, और साढ़े बारह लाख करोड़ रुपए जिसे नरेन्द्र मोदी जी, अरुण जेटली जी नॉन परफोर्मिंग एसेट्स कहते हैं, उनका आने वाले समय में वो कर्जा माफ करना चाहते हैं। हम यहां सिर्फ न्याय की बात कर रहे हैं, अगर 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए कर्जा माफ किया जा सकता है, तो हिंदुस्तान के करोड़ों किसानों का भी कर्जा माफ किया जाएगा।“

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि, ”किसान कोई तोहफा नहीं मांग रहा है, कोई फ्री गिफ्ट नहीं मांग रहा है, वो सिर्फ अपना हक मांग रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था सही दाम दिलवाएंगे, प्रधानमंत्री जी ने कहा था बोनस मिलेगा, एमएसपी बढ़ाई जाएगी और आज हालत क्या है, आप बीमा का पैसा देते हो, अनिल अंबानी जी की जेब में आपका पैसा जाता है, देश में डिस्ट्रिक्ट बांट रखे हैं, किसान ये भी नहीं चुन सकता है कि कौन सी कंपनी का बीमा लें, हिंदुस्तान को बांट रखा है, कहीं अंबानी को, कहीं अडानी को।“

उन्होंने मोदी सरकार पर पसंदीदा पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जाता, आपको सही दाम नहीं दिया जाता और खोखले भाषण किए जाते हैं। हिंदुस्तान का किसान मोदी जी से अनिल अंबानी का हवाई जहाज नहीं मांग रहा है, मगर हिंदुस्तान का किसान ये कह रहा है कि अगर आप अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपए हिंदुस्तान की एयरफोर्स का पैसा दे सकते हैं, अगर आप अपने 15 मित्रों को 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए दे सकते हैं, तो हमारी मेहनत के लिए, हमारे खून के लिए, हमारे पसीने के लिए आपको हमारा कर्जा माफ करके देना ही पड़ेगा।“

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, “हम किसान का भविष्य बना कर ही दम लेंगे और हम इससे एक इंच पीछे नहीं हटने वाले हैं। आपको जो करना है करो। ये जो शक्ति यहा आई है, ये हिंदुस्तान के किसान की शक्ति है, हिंदुस्तान के युवाओं की शक्ति है और ये जो आवाज उठ रही है, पूरे देश में, मध्यप्रदेश में, छत्तीसगढ़ में, तेलंगाना में, राजस्थान में, हर प्रदेश में ये जो आवाज उठ रही है, ये हिंदुस्तान के किसान की, हिंदुस्तान के युवा की आवाज है और इसको आप चुप नहीं कर सकते हैं।“

Published: undefined

राहुल गांधी ने विपक्षी एकता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, ”मैं आप सबको और हिंदुस्तान के किसानों को ये आश्वासन देना चाहता हूं और मैं सिर्फ अपनी ओर से नहीं बोल रहा हूं, सब नेताओं ने यही बात बोली है कि हम सब आपके साथ खड़े हैं। आप घबराईए मत, आप देश को भविष्य देते हो, आप 4 बजे सुबह उठकर देश को अपना खून-पसीना देते हो, हम आपके साथ खड़े हैं।“

राहुल गांधी ने कहा कि, “इस देश को कोई एक व्यक्ति नहीं चलाता है, कोई एक पार्टी नहीं चलाती है, इस देश को किसान, मजदूर, छोटे दूकानदार, युवा, माताएं, बहनें मिलकर चलाती हैं, आपने इस देश को बनाया है, आपकी शक्ति ने इस देश को बनाया है, मैं आप सबका दिल से धन्यवाद करता हूं। जो सीनियर नेता यहाँ आये, आपको मैं कहना चाहता हूं आप किसानों के साथ मिलकर खड़े हैं, हम सब हिन्दुस्तान के किसानों के साथ मिलकर खड़े हैं।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined