हालात

कोरोना के कहर के बीच पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों के हक में राहुल गांधी बोले- इनके खातों में पैसे डाले मोदी सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग शहरों और हिस्सों लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर गांवों की ओर से पलायन शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे हैं। प्रवासी मजदूरों के हक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आवाजा बुलंद की है। उन्होंने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में रुपये डालने की मांग की है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?”

Published: 20 Apr 2021, 10:17 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Apr 2021, 10:17 AM IST